Homeराज्यो से ,
बीजेपी के 'चौकीदार' का हार्दिक पटेल ने 'बेरोजगार' लिखकर दिया जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की थी. इसके बाद नरेंद्र मोदी समेत केंद्र के मंत्रियों और बीजेपी के अलावा नेताओं ने अपने ट्विटर पर नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ दिया था. अब कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने इसका जवाब देते हुए अपने नाम के आगे 'बेरोजगार' लगा लिया है. हार्दिक अपने इस नए नाम के जरिए बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में हैं.

राहुल गांधी राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लगातार 'चौकीदार चोर है' का नारा दे रहे हैं, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन लॉन्च किया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ा है.

हार्दिक पटेल ने अपने नाम के आगे बेरोजगार जोड़कर नया ट्रेंड शुरू कर दिया है, अब देखना है कि इस सोशल मीडिया कैंपेन का क्या असर होता है. हार्दिक पटेल ने गुजरात में पाटीदार आंदोलन की शुरुआत करके राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. इसके बाद से लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते आए हैं.

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की मौजूदगी में 12 मार्च को ही कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की है. माना जा रहा है कि वह जामनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद से ही हार्दिक पटेल बीजेपी के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं, जिसे अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी में है.

Share This News :