Homeखास खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
भाजपा के तीन उम्मीदवारों का ऐलान

भोपाल। भाजपा ने अपने तीन और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। छिंदवाड़ा से नाथन सिंह शाह, ग्वालियर से महापौर विवेक शेजवलकर, देवास से महेंद्र सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है। अभी भी पार्टी ने इंदौर, गुना-शिवपुरी के अलावा कई और सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा पार्टी ने छिंदवाड़ा में होने वाले उप-चुनाव के लिए विवेक साहू को टिकट दिया है। वो कमलनाथ के खिलाफ किस्मत आजमाएंगे।

ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से मुरैना सांसद अनूप मिश्रा भी दावेदीरी कर रहे थे। मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उनका यहां से भी टिकट काट दिया गया है। कांग्रेस ने अभी ग्वालियर से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। देवास शाजापुर लोकसभा के लिेए घोषित प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी न्यायाधीश रहे हैं। वे मालवीय बलाई समाज से ताल्लुक रखते हैं। महेंद्र का मुकाबला कांग्रेस प्रहलाट टिपाणिया से होगा। छिंदवाड़ा से नाथन शाह को भाजपा ने मैदान में उतारा है। नाथन का मुकाबला मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र एवं कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ से होगा।

सिंधिया राजघराने का प्रभाव: बीते 23 साल से ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा है। 2014 में यहां से नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीते थे। सिंधिया राजघराने के प्रभाववाली इस सीट पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने की संभावना अभी खत्म नहीं हुई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कह चुके हैं कि प्रियदर्शनी को ग्वालियर से चुनाव लड़ना चाहिए।

अंतिम समय में फेरबदल की उम्मीद: मुरैना संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए नरेंद्र सिंह तोमर को भोपाल शिफ्ट किए जाने की चर्चा है। शुक्रवार को श्योपुर में एक कार्यक्रम में नरेंद्र कह चुके हैं कि उन्हें नहीं मालूम कि वे चुनाव कहां से लड़ेंगे। उनके भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की चर्चा है।

Share This News :