Homeदेश विदेश ,slider news,
राहुल गांधी ‘गाली गैंग’ के लीडर, प्रधानमंत्री पर लगा रहे हैं झूठे आरोप: BJP

लोकसभा चुनाव की जंग इस समय अपने चरम पर है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रही हैं. इस बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है. बीजेपी का कहना है कि राहुल बिना किसी सबूत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री चला रही है, जिसमें सच्चाई नहीं है.  

 

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल की हर सीमा पार कर चुके हैं. वह कांग्रेस के गाली गैंग के मुखिया हैं. हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग उनके बयान पर संज्ञान लें. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष बिना किसी सबूत के इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी टिप्पणी कर रहे हैं. पूर्व सैनिकों द्वारा राष्ट्रपति को लिखी गई चिट्ठी पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि दो सीनियर अफसरों ने कहा है कि उन्होंने चिट्ठी नहीं लिखी है. राष्ट्रपति भवन ने भी इस चिट्ठी की बात को नकार दिया है.

 

बता दें कि शुक्रवार सुबह ही एक चिट्ठी सामने आई थी जिसमें करीब 156 पूर्व सैनिकों के हस्ताक्षर की बात कही जा रही थी. इस चिट्ठी को राष्ट्रपति और चुनाव आयोग के पास भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि कुछ राजनीतिक दल सेना का इस्तेमाल चुनाव में कर रहे हैं और सेना के जवानों का अपमान कर रहे हैं.

लेकिन कुछ ही समय बाद कई पूर्व सैनिकों ने बयान दिया कि उन्होंने किसी तरह की चिट्ठी नहीं लिखी है. हालांकि, कुछ अफसरों ने इसका समर्थन भी किया है. चिट्ठी सामने आने के बाद ही कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला था. कांग्रेस ने ट्वीट किया था कि पीएम नरेंद्र मोदी सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन सेना देश की है ना कि बीजेपी की.

Share This News :