Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
चंद्रशेखर का ऐलान, पीएम मोदी के खिलाफ नहीं लड़ेंगे वाराणसी से चुनाव

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने ऐलान किया है कि वे वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे. चंद्रशेखर ने चुनाव न लड़ने की वजह के बारे में भी खुलासा किया है. चंद्रशेखर का कहना है कि उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला इसलिए किया है कि क्योंकि वे महागठबंधन को कमजोर नहीं करना चाहते. उनके संगठन का साथ सपा-बसपा गठबंधन को मिलेगा. चंद्रशेखर ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनावों में उतरेंगे.

'मिरर नाउ' को दिए गए इंटरव्यू में चंद्रशेखर ने कहा, 'पहले उम्मीद थी कि महागठबंधन मुझे समर्थन देगा लेकिन महागठबंधन का समर्थन न मिलने से मुझे निराशा हाथ लगी है. मेरा अंतिम उद्देश्य नरेंद्र मोदी को हराना है. बहुजन वोट मेरे लड़ने से बंट जाएगा. अगर फूट पड़ेगी तो लूट मचेगी.'

वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ न तो महागठबंधन ने किसी प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है न ही कांग्रेस ने. हालांकि यह बहुत पहले साफ हो गया था कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की ओर से प्रधानमंत्री अपनी संसदीय सीट पर दोबारा चुनाव लड़ेगे.

प्रियंका को भी पसंद है बनारस!

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक समर्थक के सवाल पर वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात भी कही थी. खुद प्रियंका भी इसको लेकर गंभीर हैं, इसीलिए जब रायबरेली के कार्यकर्ताओं ने किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की मांग की तो प्रियंका ने मुस्कुराते हुए कहा कि बनारस से लड़ जाऊं क्या? इसके बाद जब आजतक ने प्रियंका से बनारस से लड़ने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं तैयार हूं, पार्टी फैसला करेगी. जो पार्टी कहेगी वो करूंगी.

प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी वाराणसी से चुनाव लड़ने पर कहा है कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्हें अब बस पार्टी की हां का इंतजार है.

वाराणसी में हारे केजरीवाल

वाराणसी संसदीय सीट देश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट रही है. 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच था.

मोदी के खिलाफ 42 प्रत्याशियों ने अपनी चुनौती पेश की थी. इसमें 20 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में थे. नरेंद्र मोदी ने आसान मुकाबले में केजरीवाल को 3,71,784 मतों के अंतर से हराया था. मोदी को कुल पड़े वोटों में 581,022 यानी 56.4% वोट हासिल हुए जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के खाते में 2,09,238 (20.3%) वोट पड़े. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय रहे जिनके खाते में महज 75,614 वोट ही पड़े.

नरेंद्र मोदी ने 2014 में वाराणसी के अलावा गुजरात के वडोदरा से भी चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से जीत हासिल की थी, लेकिन उन्होंने वडोदरा सीट को छोड़ दिया था और वाराणसी को अपना संसदीय सीट चुना था.

कौन हैं चंद्रशेखर आजाद

सहारनपुर के शब्बीरपुर में दलितों और राजपूतों के बीच हुए जातीय संघर्ष में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का नाम प्रमुखता ये हुए. यह जातीय संघर्ष मई 2017 में हुआ था. इस घटना के बाद जून 2017 में ही चंद्रशेखर की गिरफ्तारी हुई और उन पर योगी सरकार ने रासुका लगाया था. नवबंर 2018 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद चंद्रशेखर जेल से बाहर आए और इसके बाद से वो सक्रिय हैं.

Share This News :