Homeराज्यो से ,slider news,
12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग,कई जगह ईवीएम मशीन ख़राब

दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान .उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार की 5-5 सीटों पर वोटिंग .ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग .पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग में 6 पोलिंग बूथों पर मशीनें खराब होने की खबर है. छत्तीसगढ़ के कांकेर में 8 बजे तक 6 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. राज्य में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर कर 2 नक्सिलयों को भी ढेर कर दिया है. ओडिशा में भी कुछ जगह EVM में खराबी की शिकायत आई हैं.लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है और पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर बीजेपी और टीएमसी के बीच हल्की झड़प देखने को मिली है. यहां टीएमसी के समर्थकों ने बीजेपी उम्मीदवार देबश्री चौधरी को धमकाने की कोशिश की. टीएमसी का आरोप है कि महिला आरक्षित पोलिंग बूथ पर बीजेपी ने एक पुरुष को पोलिंग एजेंट बनाया है और इसे लेकर टीएमसी समर्थक बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ बूथ के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.बिहार के पूर्णिया में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है लेकिन मतदाताओं को बूथ को बाहर काफी इंतजार करना पड़ रहा है. यह सीट 2014 में जेडीयू ने जीती थी और इस बार यहां महागठबंधन कड़ी टक्कर देने को तैयार है. आगरा के साकेत इंटर कॉलेज बूथ पर बीजेपी के एसपी सिंह बघेल वोट डालने पहुंचे हैं और इस बूथ पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है. पिछले चुनाव में आगरा से बीजेपी को 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी. यहां की जनता रामशंकर कठेरिया की जगह एसपी सिंह बघेल को बीजेपी की ओर से उतारने पर उत्साहित है.

कठुआ के वोटरों में उत्साह
कठुआ जिले में लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन कर्मियों के 709 दलों को जीपीएस से लैस वाहनों में तैनान किया गया है. कठुआ, ऊधमपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. कठुआ जिले में कुल 709 मतदान केंद्र हैं, इसमें 15 की पहचान अति संवेदनशील, 300 की संवेदनशील और 394 सामान्य केंद्र के रूप में की गई है.वोटिंग शुरू होते ही कर्नाटक और तमिलनाडु के पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है. वोट डालने में दिग्गज नेता भी पीछे नहीं रहे और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. असम के सिलचर में एक पोलिंग बूथ पर मशीन में खराबी के चलते अब तक वोटिंग नहीं शुरू हो पाई है. चुनाव अधिकारी वहां EVM की जांच कर रहे हैं.

Share This News :