Homeराज्यो से ,slider news,
टायर काटते ही निकले नोटों के बंडल, 2.4 करोड़ की नकदी बरामद

कर्नाटक के शिमोगा जिले में चुनाव के बीच भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. आयकर विभाग के छापे में कर्नाटक और गोवा की अलग-अलग जगहों से 4 करोड़ रुपए सीज किए गए हैं. हैरत की बात यह है कि बेंगलुरु से शिमोगा जा रही एक कार में रखे गए टायर से लगभग 2.40 करोड़ रुपए की राशि बरामद की गई है.

आयकर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में टायर खोलने पर भीतर से 2-2 हजार के नोट बरामद किए गए हैं. इस छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

बता दें आयकर विभाग की इस छापेमारी में कार की स्पेयर टायर से 2.40 करोड़, कार की इंटसेप्शन से 40 लाख, बगलकोट में एक बैंक कर्मी से एक करोड़ रुपए, गोवा में करीब 30 लाख रुपए की जूलरी और बीजापुर से 10 लाख की नकदी बरामद की गई है.

सूत्रों के मुताबिक सीज की गई संपत्ति को बेंगलुरु से शिमोगा और भद्रावती ट्रांसफर किया जा रहा था. इंटेलिजेंस विभाग इस पर नजर बनाए हुए था. जब नकदी के साथ गिरफ्तार व्यक्ति बेंगलुरु से भद्रावती जा रहा था, तभी उसे रोक लिया गया. आरोपी नगदी को स्कॉर्पियो कार से ले जा रहा था. कार की स्टेपनी जब फाड़ी गई तो उसमें से 2-2 हजार के नोट निकले.

Share This News :