Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
कांग्रेस बहुत अच्छा करेगी लेकिन बहुमत की संभावना नहीं : कमलनाथ

 à¤®à¤§à¥à¤¯ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने त्रिशंकु लोकसभा का अनुमान व्यक्त करते हुए कहा है कि लोकसभा में चुनाव में कांग्रेस 'बहुत बहुत अच्छा" करेगी लेकिन बहुमत मिलने की संभावना नहीं है। इसलिए दिल्ली में नई सरकार बनाने के लिए चुनाव बाद गठबंधन करना होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी- भाजपा को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलेंगी और कोई भी बड़ी पार्टी उसके साथ गठबंधन नहीं करेगी।

कमलनाथ ने शनिवार रात यहां अपने आवास पर एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा- 'वाकई, हम बहुत बहुत अच्छा करने जा रहे हैं लेकिन मैं बहुमत तक पहुंचता नहीं देखता हूं और चुनाव बाद गठबंधन करना होगा। इस गठबंधन में विभिन्न् प्रकार के संयोजन होंगे।" वह इन सवालों के जवाब दे रहे थे कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी और क्या केंद्र में सरकार बनाने के लिए देश की सबसे पुरानी पार्टी गठबंधन करेगी?

उन्होंने कहा- 'यदि गठबंधन होता है तो वही फैसला लेगा। आज दो तरह के दल दिख रहे हैं- एक भाजपा विरोधी और दूसरा भाजपा समर्थक। भाजपा समर्थकों की संख्या बहुत कम है और भाजपा के विरोध में आप इतनी सारी पार्टियां देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा- 'संख्या चाहे जो भी हो। भाजपा यह सोच रही है कि वह सरकार बनाने में सक्षम होगी लेकिन यह बहुत दूर है, क्योंकि न तो उनके पास संख्या होगी और न ही अन्य पार्टियां उनके साथ जाएंगी।

 

Share This News :