Homeराज्यो से ,
सिद्धू की बोलती बंद

अमृतसर। à¤²à¥‹à¤•à¤¸à¤­à¤¾ चुनाव के दौरान विरोधी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के खिलाफ विवादित बयान देने वाले नेताओं पर चुनाव आयोग की लगातार गाज गिर रही है। अब इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी जुड़ गया है।

चुनाव आयोग ने सिद्धू के विवादित बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है जो 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से चालू होगा। इस दौरान सिद्धू किसी भी सार्वजनिक सभा, रोड शो, पब्लिक रैली में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके साथ ही मीडिया को भी वे कोई इंटरव्यू इस दौरान नहीं दे सकेंगे।बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार की कटिहार लोकसभा सीट के बारोसी और बरारी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित रैली में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए विवादित बयान दिया था। जिसकी शिकायत विपक्ष ने चुनाव आयोग से की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले को सही पाते हुए यह प्रतिबंध लगाया है।

Share This News :