Homeदेश विदेश ,खास खबरे,
'टाइम' ने माना इस बार ट्रंप ही 'सरकार', जानें रीडर्स पोल जीतकर भी क्यों नहीं चुने गए मोदी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 के 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' चुन लिए गए। रीडर्स पोल में जीतने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी नहीं चुने गए। 
 
सोमवार को टाइम मैगजीन के ऑनलाइन पोल में पीएम मोदी को à¤ªà¤°à¥à¤¸à¤¨ ऑफ द ईयर चुना गया था। बीते साल भी इस प्रतिष्ठित सम्मान की दौड़ में ऑनलाइन रीडर्स पोल जीतकर प्रधानमंत्री मोदी सबसे आगे थे लेकिन एडिटर्स पैनल ने उनकी जगह जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को यह पुरस्कार दे दिया।

इस साल भी मोदी इस रेस में सबसे आगे थे, इतना आगे कि उन्हें मिले 18 फीसदी वोट के बाद अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा जैसे दिग्गज मात्र 7 फीसदी वोट के बाद उनसे काफी पीछे थे। साल 2015 में भी वह ऑनलाइन रीडर्स पोल में विजेता बनने के बाद भी टाइम पर्सन ऑफ द ईयर बनने से रह गए थे।

Share This News :