Homeअपना शहर ,slider news,
भाजपा उम्‍मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर की प्रतिष्‍ठा दांव पर

 à¤®à¥à¤°à¥ˆà¤¨à¤¾-श्योपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और उनके कामों के सहारे चुनाव मैदान में है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने लगभग हर सभा में मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।

इधर कांग्रेस अपनी अंदरूनी खेमेबाजी में फंसी रही। उसे अपने संगठन के नेताओं के बीच चल रहे विरोधाभास का सामना करना पड़ा है। मंच पर तो कांग्रेसी एक दिखे, लेकिन मंच से उतरते ही एकला चलो के हिसाब से काम करते रहे हैं। बसपा ने एनवक्त पर प्रत्याशी बदलकर कांग्रेस की नींद उड़ा दी। इस सीट पर पिछले 23 साल से भाजपा का कब्जा है।

भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र तोमर हाईप्रोफाइल हैं। 2009 के कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं किया जो गिना सकें। साथ ही 2014 में क्षेत्र से पलायन के मुददे पर लोग उनसे सवाल पूछ ही लेते हैं। साथ ही यह भी पूछ लेते हैं कि आखिर अब ग्वालियर से आने की जरूरत क्यों पड़ी। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी केवल यही जवाब देते हैं कि संगठन का आदेश है। वे भी लोगों से मिलते समय अपने लिए नहीं मोदी को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं।

ये वायदे नहीं हुए पूरे

 

1- अंचल में सबलगढ़, पहाड़गढ़ क्षेत्र में जलसंकट से ग्रस्त है। पिछले लोकसभा चुनाव में जलसंकट को दूर करने का वादा किया था। लेकिन पिछले पांच साल मंे वायदा पूरा नहीं हुआ। इसी तरह श्योपुर के कराहल व विजयपुर क्षेत्र में भी पेयजल संकट व्याप्त है। लोगों को मीलों दूर से पानी लाना पड़ता है।

2- स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर लोकसभा क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर तो तैयार किया गया लेकिन डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ तैनात नहीं किया गया। इस वजह से पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है।

 

3- क्षेत्र में नए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का वादा भी किया गया था लेकिन मुरैना व श्योपुर दोनों ही जगहों पर बेरोजगारों की फौज है। दोनों जिलों युवाओं का महानगरों की तरफ पलायन हो रहा है।

4 - विजयपुर क्षेत्र की सड़क पिछले 10 साल से जर्जर है। उसे नहीं बनाया गया। साथ ही श्योपुर के कूनो में भी गुजरात से एशियाई शेर नहीं आ पाए हैं।

 

5 - श्योपुर क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्रों और मुरैना के पहाड़गढ़ व सबलगढ़ में सबसे बड़ी समस्या कुपोषण है। पिछले पांच साल में इसके सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

मतदाताओं की स्थिति

- कुल वोटर्स: 1822101

- पुरुष मतदाता: 986864

- महिला मतदाता: 835161

- थर्ड जैंडर मतदाता: 76

- कुल मतदान केन्द्र 2351

लोकसभा सीट एक नजर में

- 8 विधानसभा सीट हैं लोकसभा क्षेत्र में

- 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

 

 

 

Share This News :