Homeअपना शहर ,slider news,
ग्वालियर लोकसभा में इन कांग्रेस नेताओं ने नहीं किया काम

ग्वालियर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदबार अशोक सिंह का चुनाव प्रचार कई कांग्रेस नेताओं ने नहीं किया है.यह नेता शिवपुरी ,अशोकनगर और गुना में तैनात रहे .हांलाकि इन नेताओं को प्रदेश कांग्रेस ने इन जिलों में काम करने के निर्देश नहीं दिय थे ,बल्कि कहा गया था की जो नेता जहां का है बो अपने क्षेत्र में काम करेगा .
ग्वालियर लोकसभा में इन नेताओं ने काम नहीं किया ,जिनमें पूर्व बिधायक रमेश अग्रवाल ,पूर्व बिधायक रामबरन सिंह गुर्जर ,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक शर्मा ,प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा , केअलावा देवेंद्र सिंह तोमर ,अलबेल घुरैया ,मितेंद्र दर्शन सिंह ,सुधीर गुप्ता ,ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर के अलाबा एक दर्जन नेता शामिल हैं .

 à¤®à¤‚त्री प्रदुम्मन सिंह तोमर शिवपुरी जिले में सक्रिय रहे और १००प्रतिशत में से  २५ प्रतिशत काम ग्वालियर में किया .इमरती देवी ने १००प्रतिशत में से ५ प्रतिशत समय दिया ,मंत्री लाखन सिंह ने १००प्रतिशत में से १०० प्रतिशत समय दिया .बिधायक मुन्ना लाल गोयल ने १००प्रतिशत में से ७५ प्रतिशत समय दिया और बिधायक प्रवीण पाठक ने १०० प्रतिशत में से १०० प्रतिशत समय दिया .इनके सामने ३० हजार वोटों का अंतर् पाटने की चुनौती रही . बरहाल जिसको जितना समय मिला ,उन्होंने काम किया . 

Share This News :