Homeअपना मध्यप्रदेश,
3 बार अपने बयानों से BJP के लिए शर्मिंदगी का कारण बनीं साध्वी प्रज्ञा

मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 17 अप्रैल 2019 को बीजेपी में शामिल हुई थीं. उसी दिन उन्हें भोपाल से प्रत्याशी बना दिया गया. प्रचार में उतरने के साथ ही उनके विवादित बयान सुर्खियां बनने लगे. उन्होंने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे के बारे में बोला, उन्होंने राम मंदिर के बारे में अपनी राय जाहिर की और अब उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर बोलकर बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया. बीजेपी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहना पड़ा कि गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

प्रज्ञा ठाकुर के शर्मनाक बयान का सिलसिला मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से शुरू हुआ था. पिछले महीने अप्रैल में प्रज्ञा ठाकुर ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया था कि IPS अधिकारी हेमंत करकरे की 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में मौत उनके शाप की वजह से हुई थी.

मालेगांव बम विस्फोट के आरोप में गिरफ्तारी और उन पर हुई कार्रवाई के बारे में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, 'उस समय मैंने करकरे से कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था और सवा माह के भीतर ही आतंकियों ने उसे मार दिया था.' हिंदू मान्यता है कि परिवार में किसी का जन्म या मृत्यु होने पर सवा माह का सूतक लगता है. बाद में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इसके लिए भी माफी मांगी और बयान वापस लिया. करकरे मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए हमले में शहीद हो गए थे.

चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक

यही नहीं, बल्कि प्रज्ञा ठाकुर के नफरत वाले बयानों के लिए उनके प्रचार करने पर भी अस्थायी तौर पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी गई थी. उस दौरान चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर ने दो नोटिस जारी किए थे. उनको एक नोटिस टीवी साक्षात्कार के दौरान उनके बयान को लेकर जारी किया गया था और दूसरा नोटिस एटीएस के पूर्व प्रमुख शहीद हेमंत करकरे के खिलाफ बयान देने को लेकर दिया गया था.

असल में, प्रज्ञा ठाकुर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया था और उन्हें इस काम को लेकर गर्व है. प्रज्ञा ने कहा था, 'हमने देश से एक कलंक को मिटाया. हम ढांचा को गिराने गए. मुझे काफी गर्व है कि ईश्वर ने मुझे यह मौका दिया और मैं इस कार्य को कर सकी. हम विश्वास दिलाते हैं कि उस स्थल पर राम मंदिर का निर्माण होगा.' प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के लिए चुनाव आयोग ने उनके प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी.

मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी

गौरतलब है कि 49 वर्षीय प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव बम धमाका मामले में आरोपी हैं. 2006 में हुई इस घटना में कई लोग मारे गए थे और करीब 100 लोग घायल हो गए थे. इस मामले में जमानत पर चल रही प्रज्ञा ठाकुर 17 अप्रैल 2019 को बीजेपी में शामिल हुई थीं. बहरहाल, मालेगांव की घटना में मारे गए लोगों में से एक के पिता ने उनकी उम्मीदवारी को अदालत में चुनौती दी है.

साध्वी प्रज्ञा से सवाल मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक और एक्टर कमल हासन के उस बयान को लेकर पूछा गया था, जिसमें हासन ने गोडसे को पहला हिन्दू आतंकी बताया गया था. इसके जवाब में प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त बता दिया. अगर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कातिल को देशभक्त बताए तो बवाल मचना स्वाभाविक है. ऐसा हुआ भी.

बहरहाल, चौतरफा आलोचना के बाद बीजेपी ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के प्रज्ञा ठाकुर के बयान से दूरी बना ली और उन्हें माफी मांगने को कहा. बीजेपी के कहने पर शुरू में गोलमोल सफाई देने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने देर रात अपने बयान के लिए माफी मांगी.

Share This News :