Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को तगड़ा झटका

मुंबई। à¤­à¥‹à¤ªà¤¾à¤² लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव चुकी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एनआईए कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि मालेगांव ब्लास्ट से जुड़ी सभी आरोपी हफ्ते में एक दिन कोर्ट में जरूर पेश हों।

मामले में प्रज्ञा के अलावा ले. कर्नल श्रीकांत पुरोहित भी आरोपी हैं। शुक्रवार को हुई सुनवाई में एनआईए कोर्ट ने यह आदेश दिया। कोर्ट इस बात से खफा है कि आरोपी कोर्ट से लगातार गैरहाजिर हैं। मामले में अगली सुनवाई 20 मई को होगी।

इससे पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह के चुनाव लड़ने के खिलाफ भी एनआईए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हालांकि, तब एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने साध्वी के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया था।कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया था कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में किसी के भी चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की कानूनी ताकत हमारे पास नहीं है। कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं, ये तय करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को है। ऐसे में कोर्ट मालेगांव धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगा सकती है। इसलिए ये याचिका खारिज की जाती है।

Share This News :