Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
मालवा में महामुकाबला : 8 सीटें 82 प्रत्याशी...फैसला करेंगे डेढ़ करोड़ मतदाता

मध्य प्रदेश में लोकसभा के चौथे और आख़िरी चरण के चुनाव के लिए बची हुई 8 सीटों पर आज वोटिंग है. चुनाव आयोग ने मालवा निमाड़ की इन सीटों पर मतदान के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं. 8 सीटों के लिए करीब 18 हजार मतदान केंद्र और 56 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. गर्मी से निपटने के लिए भी खास व्यवस्था है. कई कारणों से सेंसेटिव मानी जाने वाली मंदसौर- नीमच सीट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समेत सेंट्रल एजेंसियों की निगरानी में है.

मालवा-निमाड़ की इंदौर, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, देवास, रतलाम सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इन इलाकों में आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर पीने के पानी से लेकर गर्मी से बचाने किए खास इंतजाम किए है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.शांति पूर्ण चुनाव और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 56 हजार पुलिस और सुरक्षा बल कर्मियों को लगाया गया है. मंदसौर- नीमच इलाके में अफीम की खेती का वक्त है इसलिए चुनाव आयोग सहित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और तमाम केंद्रीय एजेंसियों की नज़र इसपर है.CRPF की 83 कम्पनियाँ और राज्य पुलिस की 49 कम्पनियाां सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी. कुल 56 हज़ार 92 जवानों के कंधों पर सुरक्षा का जिम्मा है.इस बार पहली बार 1157 महिला बूथ और 61 दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं. 4061 मतदान केंद्र ऐसे भी रहेंगे जो क्यूलैस हैं. यानि यहां मतदाताओं को कतार में नहीं लगना पडे़गा.

8 सीटों के 82 प्रत्याशियों के लिए 25208 बैलट यूनिट, 22118 कंट्रोल यूनिट, 23035 VVPAT मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.3700 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की व्यवस्था है.मतदान ड्यूटी में कुल 10 हजार वाहन लगाए गए हैं. इनमें से 6770 वाहनों में जीपीएस लगाए गए हैं.246 क्विक रिस्पांस टीम तैनात हैं.

जिन आठ सीटों के लिए मतदान हो रहा है,उनमें से 3 सामान्य, 2 अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. à¤®à¤¤à¤¦à¤¾à¤¨ को à¤¦à¥‡à¤–ते हुए 104 अंतर्राष्ट्रीय और 162 ज़िला नाके सील कर दिए गए हैं.

Share This News :