Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
देश मई में PM Modi फिर कर सकते हैं Mann Ki Bat, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के विभिन्न चरण की मतदान प्रक्रिया पू्र्ण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रसारण कार्यक्रम मन की बात का फिर प्रसारण होगा। माना जा रहा है कि 23 मई को मतगणना हो जाने के बाद वे 26 मई को देशवासियों से मन की बात कर सकते हैं।

यह बात सामने आई है कि प्रति माह अंतिम रविवार को रेडियो कार्यक्रम प्रसारित होता था और इस बार मई का अंतिम रविवार 26 तारीख को है, इसीलिए इस दिन 11 बजे ही 'मन की बात' कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सबसे पहले कार्यक्रम का प्रसारण तीन अक्टूबर, 2014 को हुआ। 27 जनवरी, 2015 में प्रसारित हुए चौथे कार्यक्रम में उनके साथ तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हुए।

पीएम मोदी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। गौरतलब है कि मतदान के विभिन्न चरण पूर्ण हो जाने के बाद भाजपा नेता लोकसभा चुनाव में पार्टी को बहुमत मिलने को लेकर आश्वस्त हैं। नेताओं के उत्साह को एक्ज़िट पोल के रुझानों ने बढ़ा दिया है। इस मामले में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा 'मन की बात' को राजनीति से दूर रखा है और इसे केवल सामाजिक और समसामयिक मुद्दों तक सीमित रखा है। मन की बात में पीएम मोदी ने परीक्षाओं के आयोजन, पर्यटन, स्वच्छ भारत अभियान आदि मसलों पर चर्चा की थी।

Share This News :