Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
उमर अब्दुल्ला ने की नरेंद्र मोदी-अमित शाह की तारीफ

 à¤²à¥‹à¤•à¤¸à¤­à¤¾ चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. आज का फैसला तय करेगा कि नरेंद्र मोदी की सत्ता बचेगी या रहेगी? नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी और ताकतवर होगी या कमजोर पड़ेगी. आज के फैसले राहुल गांधी के लिए भी बहुत अहम हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल की सबसे बड़ी परीक्षा का रिजल्ट थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएगा. आज का जनादेश तय करेगा कि तीसरा मोर्चा नया आकार लेगा या एकतरफा जीत अगले 5 साल के लिए सभी अगर-मगर खत्म कर देगी.

लोकसभा चुनाव के नतीजे आज, सभी पार्टियों ने किया जीत का दावा
बीजेपी ने शुरू की जश्न की तैयारी, कहीं लड्डू तो कहीं बनाए जा रहे हैं बर्फी
कांग्रेस ने जीत के लिए पार्टी दफ्तर में शुरू किया हवन
जया प्रदा बोलीं- देश में चल रही है मोदी लहर, हम जीतेंगे चुनाव

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एग्जिट पोल सही साबित हुए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीजेपी और एनडीए बधाई. पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रोफेशनल अभियान के जरिए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा, 'कांग्रेस नहीं बेरोजगारी हारी हैं, शिक्षा हारी हैं, किसान हारा हैं, महिला का सम्मान हारा हैं, आम जनता से जुड़ा हर मुद्दा हारा हैं, एक उम्मीद हारी हैं, सच कहे तो हिंदुस्तान की जनता हारी हैं. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता की लड़ाई को सलाम करता हूं. लड़ेंगे और जीतेंगे.'  

Share This News :