Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,
महाबली मोदी का 2.0 अवतार, विपक्ष की 2014 से ज्यादा बड़ी हार

 à¤²à¥‹à¤•à¤¸à¤­à¤¾ की 543 में से 542 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज मतगणना (Election Result) हो रही है. अब तक आए रुझानों में बीेजेपी काफी आगे नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस पिछड़ती दिखाई दे रही है. राहुल गांधी की अमेठी सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां स्मृति ईरानी उन्हें टफ फाइट दे रही हैं. वहीं, यूपी में सपा-बसपा और आरएलडी के गठबंधन का फॉर्मूला भी पूरी तरह फेल होता दिखाई दे रहा है. बिहार में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पूरी तरह साफ होता दिख रहा है.

जयंत चौधरी आगे

यूपी की बागपत सीट से चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत सिंह चौधरी आगे चल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के सत्यपाल सिंह हैं, जिन्होंने पिछला चुनाव जीता था. जबकि इस बार जयंत चौधरी उन्हें चुनौती दे रहे हैं.
उत्तर पूर्व दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी आगे
दिल्ली की उत्तर पूर्व सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी काफी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस की शीला दीक्षित और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडेय हैं. मनोज तिवारी को 237312, शीला दीक्षित को 99321, दिलीप पांडेय को 57671 वोट मिले हैं.
खतरे में राहुल गांधी की अमेठी सीट!
अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी चुनौती दे रही हैं. स्मृति को अब तक 52,251 वोट मिल गए हैं, जबकि राहुल गांधी 47,150 वोटों के साथ उनसे पीछे चल रहे हैं.हालांकि, वायनाड में राहुल काफी आगे चल रहे हैं. फिलहाल, राहुल करीब 2 लाख मतों से आगे चल रहे हैं.
हमने हर राज्य में मेहनत कीः अनिल जैन
दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर निकले बीजेपी नेता अनिल जैन ने कहा कि हमने हर राज्य में मेहनत की. हरियाणा में हम सारी सीटों पर जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम के मुद्दे पर विपक्ष ने जो हंगामा किया अब वो लोग भागेंगे. हम पश्चिम बंगाल में 17 सीटों पर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जिस तरह हम पर कीचड़ फेंका था उसी कीचड़ में कमल खिल कर आया है. मोदी के साथ जनता खड़ी रही. हम विपक्ष की तरह 50 प्रतिशत की राजनीति नहीं करते हैं बल्कि हम 51 प्रतिशत की राजनीति करते हैं.

Share This News :