Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
राष्ट्रपति से मिलकर नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, शपथग्रहण की तारीख तय नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे वह राष्ट्रपति भवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. हालांकि नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा इसकी तारीख अबतक फिक्स नहीं हो पाई है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार गठन की तारीख तय होते ही राष्ट्रपति महोदय को सूचना दी जाएगी. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नयी जिम्मेदारी के साथ जन अपेक्षाएं बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तेज गति के साथ काम करेगी.

BJP संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी
NDA के संसदीय दल के भी नेता बने मोदी
राष्ट्रपति के सामने पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
आज रात 8 बजे राष्ट्रपति से NDA नेता करेंगे मुलाकात
30 मई को ले सकते हैं शपथ

तेज गति से काम करेगी सरकार- मोदी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बिना रुके तेजी से काम करेगी. उन्होंने कहा कि जनाधार के साथ जन अपेक्षाएं जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार नए मिजाज के साथ काम करेगी.

Share This News :