Homeराज्यो से ,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मध्‍यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने की पहल नहीं करेगी भाजपा : शिवराज

भोपाल। à¤®à¥ˆà¤‚ने गंभीरता से कहा है कि हम अपनी तरफ से सरकार गिराने की कोई पहल नहीं करेंगे। वह खुद-ब-खुद गिरे तो गिरे तो अलग बात है। भाजपा जोड़-तोड़ की राजनीति नहीं करती, लेकिन कांग्रेस सरकार अगर अपने आप अंतर्विरोधों के चलते गिर जाए तो कुछ नहीं कहा जा सकता।

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सेंट्रल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित'प्रेस से मिलिए" कार्यक्रम में कही। उन्होंने नवनिर्वाचित सांसदों को नसीहत भी दी कि भारी वोट से मिली जीत स्थाई नहीं है। जनता की सेवा करेंगे तो ही जनता साथ देगी।

चौहान ने प्रदेश और देश में मिली ऐतिहासिक जीत पर कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब लगातार दूसरी बार कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष भी औपचारिक तौर पर नहीं बना पाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में जातिवाद, पंथवाद और राजतंत्रवाद खत्म होकर सिर्फ 'मोदीवाद" की जीत हुई। मोदीवाद का अर्थ समझाते हुए उन्होंने कहा कि 'सबका साथ सबका विकास" की जीत हुई है।

उन्होंने ये भी कहा कि ये कांग्रेस के लिए आत्मचिंतन का समय है। कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर खजाना खाली छोड़ने के जवाब में कहा कि भाजपा ने भरा-पूरा प्रदेश छोड़ा था। हर साल बजट प्रस्तुत किया जाता था। कांग्रेस की ओर से प्रचारित न्याय योजना पर उन्होंने कहा कि जनता हर चीज को ध्यान से देखती है। दल जो लिखेंगे, उसे पूरा करना ही होगा। राहुल का जवाब न्याय योजना पर हास्यास्पद था।

सिंधिया की हार की वजह के सवाल पर चौहान ने कहा कि यह एक सबक है। लोग ये न सोचें कि मैं राजा-महाराजा हूं तो जीत जाऊंगा। जनता की समस्याओं का समाधान करना पड़ेगा। अमेठी में स्मृति ईरानी हारने के बाद भी वहां सक्रिय रहीं पर राहुल ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई, इसलिए वो उत्तर से दक्षिण वायनाड की ओर चले गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया (व्यक्तिगत नाम नहीं लेना चाहता) इस दंभ में रहे कि हम महाराज हैं, लोगों से हाथ न मिलाएं। कोई नाम ले तो उन्हें अच्छा न लगे। ये मानसिकता की बात है, इसे लोग एक सीमा तक ही बर्दाश्त करते हैं। लोगों को लगा कि जनता से जुड़ा कोई नेता जीते, जो महाराज न हो, केवल हमारे जैसा हो। मुझे लगता है कि मोदी फैक्टर के अलावा यह भी हार का एक बड़ा कारण रहा है। राजा महाराजा से आशय अहंकार से है।

पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में लगे 'टाइगर' à¤¸à¤‚बंधित पोस्टर के सवाल पर चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता अलग-अलग अर्थों में टाइगर है। विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में बहुत मेहनत की है।

शिवराज ने कमलनाथ सरकार के भविष्य पर कहा कि कहा कि 'हाल ही के लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट आवंटन के बाद गुना लोकसभा सीट के बसपा प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल हो गए। अब मायावतीजी की दृष्टि वक्र हो जाए और वो कुछ करें या अंदरुनी कुछ हो जाए, नहीं तो मैं सच कहता हूं अगर हम चाहते तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं बनने देते।"

 

 

 

Share This News :