Homeखेल ,
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

साउथम्पटन। भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को होने वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले खुशखबरी आई कि कप्तान विराट कोहली की चोट गंभीर नहीं हैं और वे इस मैच में खेलेंगे।

विराट को शनिवार को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान दाएं अंगूठे में चोट लगी थी। कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके कुछ देर बाद उन्हें चोट लगी और फिजियो पेट्रिक फरहर्ट को उनके हाथ पर स्प्रे करते हुए देखा गया। उन्हें इसके बाद बर्फ से चोट की सिंकाई करते हुए देखा गया। इसके बाद विराट के दाएं हाथ पर पट्टी बांधी गई और वे मैदान से बाहर चले गए।

 

विराट की चोट को लेकर फैंस चिंतित थे लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई ने टीम के सूत्रों के हवाले से बताया कि विराट की चोट गंभीर नहीं है। वे पूरी तरह ठीक है और इस मैच में खेलेंगे। रविवार को टीम को आराम दिया गया है और इस दिन नेट्स नहीं होगी।

भारत के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को अभ्यास मैच के पहले बल्लेबाजी करते समय खलील अहमद की गेंद पर चोट लगी थी। वे इसकी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। केदार जाधव को आईपीएल मैच में फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी और वे अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से वे दोनों अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए थे। केदार ने वैसे शनिवार को नेट्स पर जमकर अभ्यास किया जो एक अच्छा संकेत हैं।

Share This News :