Homeअपना शहर ,
आज है शनि जयंती, शनि देव की कृपा पाने के लिए करें ये 7 उपाय

आज  à¤¶à¤¨à¤¿ जयंती के साथ ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की सोमवती अमावस्या भी मनाई  जा रही है. ज्‍योतिषशास्त्र की मानें तो इस बार शनि जयंती लोगों के लिए खास रहने वाली है. इस बार शनि जयंती के दिन सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है.जिसका प्रभाव 24 घंटे तक रहेगा. इस दिन पूजा पाठ करने से व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होगी. जिन लोगों की राशियों में शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही है. उनके लिए यह दिन विशेष रहेगा. आज शनि जयंती पर जानें उन सभी खास उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की सभी बड़ी मुश्किलों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

शनि जयंती का महत्व-

शनि देव की जयंती ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को मनाई जाती है. माना जाता है कि इसी दिन शनि देव का प्राकट्य हुआ था. इस दिन शनि सम्बन्धी उपाय करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. शनि के उपाय संध्या काल में शुद्ध होकर करने चाहिए. शनि को प्रसन्न् करने के लिए इस दिन कुछ करें या न करें परन्तु किसी निर्धन को अन्न जल का दान जरूर करें.

आज का पंचांग-

तिथि - ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या

नक्षत्र - रोहिणी

चन्द्रमा - वृषभ राशि में

राहुकाल - प्रातः 07.30 से 09.00 तक

दिशाशूल - पूर्व दिशा


-अगर आपके साथ बार बार दुर्घटना घट रही हो तो-

- शनि जयंती को शाम को एक लोहे का छल्ला बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें.

- सरसों के तेल में देखकर अपनी छाया का दान करें.

- इसके बाद "ॐ शं अभयहस्ताय नमः" का जप करें.

अगर आपकी नौकरी या रोजगार में समस्या आ रही हो तो-

- शनि जयंती को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल के नौ दीपक जलाएं.

- इसके बाद वृक्ष की नौ परिक्रमा करें.

- परिक्रमा के बाद शीघ्र रोजगार की प्रार्थना करें.

अगर आपके साथ बार बार वाद विवाद हो रहा हो, मुक़दमे आपको परेशान कर रहे हों तो-

- शनि जयंती की शाम को हनुमान जी का दर्शन जरूर करें.

- वहीँ खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.

- अपने वजन के १०वे हिस्से के बराबर काली उरद की दाल का किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें.

अगर संतान प्राप्ति में समस्या आ रही हो तो-

- शनि जयंती को पीपल की जड़ में जल अर्पित करें.

- वहीँ पर "ॐ क्लीं कृष्णाय नमः" का १०८ बार जाप करें.

- बच्चों को खाने पीने की चीज़ों का दान करें.

- सार्वजनिक स्थानों पर पीपल के पौधे लगवाएं.

अगर धन या संपत्ति की समस्या हो, दरिद्रता का सामना करना पड़ रहा हो तो-

- शनि जयंती को काले वस्त्र में रखकर सिक्कों का दान करें.

- इस दिन "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" का ३ माला जाप करें.

अगर स्वास्थ्य की कोई समस्या हो तो-

- शनि जयंती को एक काले कपडे में काला तिल,सरसों का तेल, और कुछ सिक्के रखकर, अपने सर पर से नौ बार घुमा लें. इसको किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें.


अगर शनि की साढे साती या ढैया चल रही हो तो-

- शनि जयंती को शाम को शनि मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" की ११ माला का जाप करें.

- किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं

Share This News :