Homeराज्यो से ,slider news,
दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बरस सकती है राहत, पारा आ सकता है नीचे

नई दिल्ली। à¤­à¤¾à¤°à¤¤ में गर्मी विकराल रूप ले चुकी है। कई शहरों का अधिकतम तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच चुका है। अमेरिका की मौसम निगरानी वेबसाइट अल डोराडो की मानें तो 24 घंटों के दौरान (रविवार शाम 5.00 बजे से सोमवार शाम 5.00 बजे तक) दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में 10 भारत के रहे। इस लू से देश की राजधानी भी तप रही है।

हालांकि, लगातार तप रहे उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में आज राहत बरस सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 4-6 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी अगले 24 घंटों में पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर आंधी के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।

इसके अलावा स्कायमेट वेदर ने अनुमान जताया है कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी धूल भरी आंधी के अलावा हल्की बारिश हो सकती है जो तपन से राहत दे सकती है। इन दिनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर-पश्चिमी राज्यों के ऊपर बारिश के अनुकूल मौसम बन रहा है।

इसके कारण पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ मध्य भारत की बात करें तो मध्यप्रदेश में भी पिछले दो तीन दिनों से अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश से पारा कम हुआ है। वहीं महाराष्ट्र में भी प्री-मानसून की वजह से पारा गिरा है।

भले ही इन राज्यों में बारिश से मामूली राहत मिली हो लेकिन आफत का दौर भी जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है। रेड अलर्ट के दौरान दिन में बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। लू के चलते मौसम विभाग 4 श्रेणियों में अलर्ट जारी करता है।

जिसमें रेड, आरेंज, येलो और ग्रीन अलर्ट शामिल है। रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब सामान्य अधिकतम तापमान से चार डिग्री से अधिक तापमान हो। सरकार ने गर्मी से बचने के लिए कई तरह के दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। राजस्थान के चुरु में तापमान से पिघल रही सड़कों को बचाने के लिए लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। चुरु को थार रेगिस्तान का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है।

 

 

Share This News :