Homeराज्यो से ,
इफ्तार पर टिप्पणी से नाराज अमित शाह ने ली गिरिराज की क्लास, लगाई फटकार

गृह मंत्री अमित शाह ने इफ्तार पार्टी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से की गई टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई है और उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए. रमजान के मौके पर बिहार में इन दिनों कई राजनीतिक दलों की ओर से इफ्तार पार्टी दी जा रही है जिसको लेकर गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया था, अब खबर है कि अमित शाह ने इस मुद्दे पर गिरिराज सिंह की जमकर क्लास ली.

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर गिरिराज सिंह से इस तरह के बयानों से बचने की सलाह दी और कहा कि भविष्य में इस तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए. दूसरी ओर जेडीयू ने गिरिराज सिंह पर कार्रवाई की मांग कर डाली है.

इफ्तार पर की गई टिप्पणी के बाद गिरिराज सिंह अब अपनी पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसे तंज के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधाते हुए कहा कि जो लोग तंज कर रहे है वो तो होली में भी भोज नहीं देते, इफ्तार तो दूर की बात है.

उन्होंने कहा, 'गिरिराज सिंह ने क्या ट्वीट किया है यह हमें नहीं मालूम, लेकिन इतना कह सकता हूं कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है, और मैं इफ्तार का आयोजन भी करता हूं और होली मिलन का आयोजन भी करता हूं. माननीय मुख्यमंत्री  के घर पर हर साल छठ के खरना का भी आयोजन होता है. हम इफ्तार भी करते हैं और फलाहार भी करते हैं और खरना में भी भाग लेते हैं. जो लोग तंज कस रहे हैं, वो ना तो होली का भोज देते हैं न ही इफ्तार की पार्टी.

Share This News :