Homeअपना मध्यप्रदेश,
मध्‍यप्रदेश के 1250 सरकारी व निजी कॉलेजों के लिए एडमिशन प्रक्रिया आज से

भोपाल। à¤ªà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ के 1250 निजी और सरकारी कॉलेजों के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है। तीन चरणों में विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। विद्यार्थी स्नातक (यूजी) में प्रवेश लेने के लिए सोमवार और स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश लेने के लिए 15 जून से पंजीयन कर पाएंगे। एडमिशन को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार कॉलेजों में संचालित सेल्फ फाइनेंस कोर्स को लेकर नियमों में बदलाव किया है।

ऐसे सेल्फ फाइनेंस कोर्स, जिनमें पिछले शिक्षण सत्र में कम एडमिशन हुए हैं, उनमें इस साल एडमिशन नहीं दिए जाने के प्रावधान किए गए हैं। इसके तहत पीजी के ऐसे कोर्स जिनमें पिछले साल 25 से कम यानि 24 एडमिशन भी हुए हैं तो उन कोर्स में इस साल एडमिशन नहीं होंगे। वहीं, यूजी के ऐसे सेल्फ फाइनेंस कोर्स जिनमें पिछले साल 10 से कम यानि 9 या इससे कम एडमिशन हुए हैं, तो इन कोर्स में भी इस बार दाखिले नहीं होंगे।विद्यार्थी यूजी में प्रवेश लेने के लिए 10 से 16 जून तक पंजीयन और 17 जून तक सत्यापन करा पाएंगे। एमपी बोर्ड के विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन करते समय जैसे ही 12वीं का रोल नंबर डालेंगे। वैसे ही उनका सत्यापन हो जाएगा। इस दौरान उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा। विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए सिर्फ 9 कॉलेजों का चयन कर पाएंगे।कॉलेजों का चयन करने के बाद विद्यार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी देने के बाद ही विद्यार्थियों के कॉलेज लॉक हो पाएंगे। एमपी बोर्ड से बाहर के बोर्ड होने की दशा में विद्यार्थियों का सत्यापन नहीं हो पाएगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों के आवेदन फार्म पर प्रकाशित होगा कि उन्हें किस सरकारी कॉलेज में पहुंचकर अपना सत्यापन कराना है।

पीजी में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी 15 जून से पंजीयन और एक जुलाई तक सत्यापन करा पाएंगे। विभाग 27 जून को यूजी को अलॉटमेंट जारी करेंगे। इससे विद्यार्थी एक जुलाई तक कॉलेज पहुंच कर प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, पीजी का अलाटमेंट आठ जुलाई को होगा। विद्यार्थी 11 जुलाई तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे।

विभाग 3 जुलाई को यूजी और पीजी की 13 जुलाई से दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू करेगा। काउंसलिंग का तीसरा राउंड कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के रूप में होगा। यूजी की सीएलसी 22 जुलाई और पीजी की 29 जुलाई को शुरू होगी। यूजी 8 अगस्त और पीजी काउंसलिंग 14 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।

43 अल्पसंख्यक निजी कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त

विभाग ने प्रदेश के 43 अल्पसंख्यक निजी कॉलेजों की सूची जारी की है, जो ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। इन कॉलेजों ने अल्पसंख्यक संस्था का दर्जा होने संबंधी प्रमाण पत्र 8 जून तक विभाग में प्रस्तुत नहीं किया है। विभाग ने इन कॉलेजों को प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सात दिन का समय दिया है।

Share This News :