Homeराज्यो से ,slider news,
गर्मी का कहर, पहली बार 48 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

दिल्ली के इतिहास में सोमवार को पहली बार तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पालम इलाके में तापमान 48.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह पहली बार है, जब जून के महीने में गर्मी ने दिल्ली में इतना कहर बरपाया है. रविवार को राजधानी में पारा 47.8 रहा था. दिल्ली के ही सफदरजंग में तापमान 45.6 डिग्री पर पहुंच गया.

भीषण गर्मी की मार पूरा देश झेल रहा है. कई राज्यों में पीने के पानी की कमी हो गई है. जलाशय सूख चुके हैं और बूंद-बूंद के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है.इससे पहले पालम इलाके में गर्मी ने यह आंकड़ा 9 जून 2014 को छुआ था. इस दिन दिल्ली का तापमान 47.8 डिग्री रहा था.

भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) का कहना है कि अगले आने वाले 2 दिनों भी दिल्ली में तापमान कम होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में सोमवार को तापमान 45 डिग्री से ज्यादा बढ़ सकता है.

दिल्ली के अलावा उत्तर भारतीय राज्यों में राजस्थान में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकते हैं. मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी तापमान की स्थिति यही रह सकती है. पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के आसपास के इलाके में आसमान साफ रहेंगे और गर्म हवाओं का प्रभाव अभी बना रहेगा. लगातार दो दिनों तक गर्म हवाओं का प्रभाव दिल्ली, दक्षिण उत्त प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, और सौराष्ट्र में गर्मी का कहर जारी रहेगा.

राजस्थान के गंगानगर में तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस रहा. अनुमान के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी भारत में मंगलवार तक मानसून दस्तक दे सकता है. यहां मानसून की वजह से मौसम ठीक हो सकता है.

 

Share This News :