Homeराज्यो से ,
चक्रवाती तूफान वायु की दिशा बदली, दोपहर तक यहां पहुंचेगा

नई दिल्ली। à¤…रब सागर से उठा चक्रवाती तूफान 'वायु' गुरुवार दोपहर गुजरात तट से टकराएगा। अभी इसकी रफ्तार 145 से 155 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई गई है, लेकिन मौसम विभाग को आशंका है कि गुजरात पहुंचने पर इसकी रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। प्रशासन ने पूरे इलाके को अलर्ट पर रखा है। करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 52 टीमों को तैनात किया गया है। सेना के तीनों अंगों और कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट पर रखा है। तूफान का असर गुजरात के अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों पर भी हो सकता है। सौराष्ट्र तट से सटे अमरेली, गिर, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट, जामनगर, द्वारका और कच्छ में लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।पिछले 6 घंटों में तूफान की दिशा कुछ बदली है। मौसम विभाग का मानना है कि अब इसका बड़ा हिस्सा सौराष्ट्र के समुद्र से होकर गुजर जाएगा। हालांकि खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। यह तूफान दोपहर में गुजरात तट से टकराएगा।गुजरात और दीव सरकार ने बुधवार शाम तक चार लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का दावा किया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में गृह, रक्षा, दूरसंचार, मौसम विभाग, एनडीएमए, इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ और राष्ट्रीय आपदा बचाव बल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। गुजरात के मुख्य सचिव और दीव के प्रशासक के सलाहकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसमें हिस्सा लिया।

Share This News :