Homeराज्यो से ,खास खबरे,slider news,
डॉक्टरों की हड़ताल का असर देशभर में नजर आने लगा -मरीज परेशान ,डॉक्टरों ने स्तीफ़े दिए

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर देशभर में नजर आने लगा है। देश के कईं राज्यों में डॉक्टरों ने इसके विरोध में हड़ताल की है। एम्स के डॉक्टरों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए शुक्रवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है और देशभर में मौजूद अपने संगठनों से भी इसमें शामिल होने की अपील की है। वहीं आईएमए ने भी अपनी सभी राज्य शाखाओं को शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला कलेक्टरों के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने को कहा है।

दूसरी तरफ दिल्ली एम्स के डॉक्टरों का एक दल दोपहर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मिला है।शुक्रवार को कोलकाता में एनआरएस मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में धरना दिया।हैदराबाद में भी निजाम्स इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला।

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से शुरू हुई राजनीतिक लड़ाई अब सिस्टम की लड़ाई बनती जा रही है. यहां एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है, डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं तो वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों पर ही हमलावर हैं. सरकार के रवैये से नाराज कुछ डॉक्टरों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर अब देश के अन्य हिस्सों में भी दिखना शुरू हो गया है. दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है. DMA की ओर से आज दोपहर दिल्ली के राजघाट के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी.

कई शहरों में डॉक्टर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों पर संकट टूट पड़ा है. AIIMS के बाहर मरीजों के परिजन परेशान घूम रहे हैं.

AIIMS के डॉक्टरों ने आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात भी की और अपनी मांगों के बारे में बताया.

Share This News :