Homeराज्यो से ,
INDvsPAK : हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी

मैनचेस्टर। à¤­à¤¾à¤°à¤¤ रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरेगा। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपराजेय बनी हुई है जबकि पाकिस्तान चार में से दो मैच हार चुका है। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में तो भारत अभी तक पाकिस्तान से एक बार भी नहीं हारा है और विराट कोहली की टीम इसी अपराजेय क्रम को बनाए रखना चाहेगी। यह महामुकाबला बारिश से प्रभावित होने की आशंका है, लेकिन फैंस इस बात की दुआ कर रहे है कि यह मैच वर्षा की भेंट नहीं चढ़ जाए।

वनडे वर्ल्ड कप में इन दो पड़ोसी देशों के बीच अभी तक 6 बार मुकाबले हुए हैं और हर बार टीम इंडिया विजयी हुई है। इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हरा चुका है जबकि पाकिस्तान को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली हैं। भारत तीन मैचों से 5 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उसने द. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया था जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मैच वर्षा की भेंट चढ़ा था। दूसरी तरफ पाकिस्तान चार मैचों से 3 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।टीम इंडिया इस मैच में प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करेगी। चोटिल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। धवन की जगह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने केएल राहुल उतरेंगे। मौसम के मद्देनजर कुलदीप यादव की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिलने की संभावना है लेकिन विराट आमतौर पर टीम में ज्यादा फेरबदल के पक्ष में नहीं रखते हैं।

Share This News :