Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
मंत्री तोमर कर रहे हैं पूर्व मंत्री पवैया की बराबरी …….?

वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस मेले पर राज्य सरकार के मंत्री और २० सालों से मेला लगाते चले आ रहे पूर्व मंत्री के बीच ठन गई है। कांग्रेस के सत्ता में आते ही मंत्री जी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर बजरंगी दादा द्वारा आयोजित मेले के कार्यक्रम को सरकार का पैसा लगाने की बात कहते हुए उस पर कब्जा करने का प्रयास कर पूर्व मंत्री की २० सालों की मेहनत पर पानी डालने का प्रयास किया लेकिन उनके प्रयास को उस समय मुंह की खानी पडी जब राज्य सरकार द्वारा आयोजित सुगम संगीत संध्या में गिनती के दो सैंकडा लोग ही पहुंचे।
वहीं गत दिवस पूर्व मंत्री के कार्यक्रम में जबरदस्त भीड़ रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि से लेकर वीरांगना सम्मान ग्रहण करने आईं एशियाड में मेराथन में गोल्ड मेडल प्राप्त धाविका डॉ. सुनीता गोदारा ने भी पूर्व मंत्री के कार्यक्रम की सराहना की। अब प्रश्र उठता है कि क्या सरकार के नशे में मंत्री जी ने संस्कृति विभाग के पैसे वीरांगना सम्मान को ना देकर उसका खर्चा कर पूर्व मंत्री से बराबरी का प्रयास किया। लेकिन ग्वालियर की जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया। क्योंकि वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला पूर्व मंत्री की २० वर्षों की मेहनत का नतीजा है। इसे एक साल में ही सरकार के माध्यम से नहीं पाया जा सकता । दरबारीलाल की मंत्री को सलाह है कि वीरांगना मेले को पहले जैसे ही चलने दें , यदि उन्हें पूर्व मंत्री से बराबरी करना है तो पहले २० वर्षों तक किसी अन्य शहीद के नाम पर ऐसे आयोजन करें उसके बाद ही वह बराबरी करें।

Share This News :