Homeराज्यो से ,slider news,
संसद में बोले कांग्रेस के नेता- सोनिया और राहुल को जेल में क्यों नहीं डाल देते

संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई. राज्यसभा में जेपी नड्डा धन्यवाद प्रस्ताव को पेश करेंगे वहीं लोकसभा में प्रताप सारंगी इस प्रस्ताव को चर्चा के लिए पेश किया. इसके अलावा लोकसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह की ओर से किशन रेड्डी ने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया, वहीं आधार संशोधन विधेयक और विशेष आर्थिक जोन विधेयक भी लोकसभा में पेश किया गया.

    • अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने सिर्फ कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार नया सिंड्रोम चालू कर दी है. चौधरी के संबोधन में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर दिया जिसपर स्पीकर ने आपत्ति को खारिज कर दिया. चौधरी ने कहा कि रोजगार की समस्या की ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए साथ ही पाकिस्तान को लेकर भी मजबूत नीति बनाने की जरूरत है. चौधरी ने कहा कि आपकी पार्टी के लोग गोडसे के पक्ष में नारा लगाते हैं और दूसरी ओर आप महात्मा गांधी की जयंती मनाते हैं.
 à¤…धीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि अगर कांग्रेस स्पेश और मिसाइल मिशन न चलाती तो क्या आज चंद्रयान को अंतरिक्ष में भेजने की बात सोची जा सकती थी. देश में टेलिकॉम क्रांति लाने का काम कांग्रेस के शासन में हुआ है और जब टेलिकॉम की बात आती है तो राजीव गांधी का नाम आता है. अगर राजीव जी नहीं होते तो भारत टेलिकॉम क्षेत्र में इतना मजबूत हो पाता. चौधरी ने कहा कि अब 5 जी का जमाना आना वाला है और देश के लोगों को यह सुविधा मिलनी चाहिए. मनरेगा, आरटीआई, आरटीई, जमीन अधिग्रहण, खाद्य सुरक्षा लागू करने का काम कांग्रेस ने किया.                         
    • कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में परमाणु रिसर्च की नींव नेहरू के वक्त में होमी भाभा के साथ मिलकर रखी गई थी. उन्होंने कहा कि हम परमाणु परीक्षण के लिए वाजपेयी जी की सराहना करते हैं और सड़क परियोजना भी उन्हीं की देन थी. अगर आप हमारे नेता का नाम नहीं लेते तो आपकी सरकार में हमारा विश्वास कैसे होगा. पहले परमाणु देश हमें अछूत मानते थे लेकिन 2008 में हमने संसद से डील को पास कराया था. पीएम जहां जाएं उनका सम्मान हो यह हम सभी चाहते हैं. देश को मिसाइल सिस्टम कांग्रेस ने दिया जिसके दम पर आज आप पाकिस्तान को मिटाने की बात करते हैं.
 
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस सरकार को श्रेय लेने की आदत है और उसके लिए तथ्यों में हेरफेर कर सकती है. उन्होंने कहा कि हरित क्रांति से लेकर नीली क्रांति का नारा आज ये सरकार दे रही है लेकिन यह सब योजनाएं कांग्रेस के शासन में लाई गईं थीं. उन्होंने कहा कि चुनाव में हम भले ही अलग-अलग लड़े हों लेकिन चुनाव के बाद सभी दल सिर्फ देश का विकास चाहते हैं. चौधरी ने कहा कि हम मोदी की जीत से खुश हैं लेकिन वह सिर्फ एक व्यक्ति हैं उससे ज्यादा खुशी भारत की जीत और उससे विकास से होती है.
 

Share This News :