Homeदेश विदेश ,slider news,
देश विरोधी लोगों पर केंद्रीय मंत्री सारंगी का निशाना, बोले- क्या इन्हें देश में रहने का अधिकार?

नई दिल्ली। à¤®à¥‹à¤¦à¥€ सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद आज लोकसभा में कई संशोधन विधेयक पेश किए गए हैं। इनमें आधार विधेयक, आरक्षण विधेयक सहित अन्य संशोधन विधेयक शामिल हैं। लोकसभा में सदन सोमवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा आधार (संशोधन) बिल के साथ ही अन्य संशोधन विधेयकों को लोकसभा में पेश किया गया।

 

- धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा कि जो लोग 'भारत के टुकड़े टुकड़े करने तक जंग रहेगी, और पाकिस्तान जिंदाबाद, अफजल गुरू जिंदाबाद' के नारे लगाते हैं, क्या उन्हें देश में रहने का अधिकार है?

 à¤²à¥‹à¤•à¤¸à¤­à¤¾ में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने प्रस्ताव सदन में पेश किया। प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत प्रताप सारंगी ने की।

- à¤œà¤®à¥à¤®à¥‚ कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक को गृहमंत्री अमित शाह की ओर से गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी द्वारा सदन में पेश किया गया।

 

- à¤°à¤µà¤¿à¤¶à¤‚कर प्रसाद द्वारा आधार एवं अन्य विधियां संशोधन विधेयक पेश किए गए।

- à¤•à¥‡à¤‚द्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा विशेष आर्थिक जोन(SEZ) संशोधन विधेयक पेश किया गया।

 

बता दें कि शुक्रवार को बिहार के मुजफ्फपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का मामला भी उठा था। शून्यकाल में इस संवेदनशील मुद्दे पर कई सांसदों द्वारा अपनी बात रखी गई थी और सरकार से कार्रवाई की अपील की गई थी।

संसद के दोनों सदनों में बिल पारित होने के बाद ही नए कानून का रुप लेता है। ऐसे में लोकसभा में पेश किए जा रहे संशोधन विधेयकों को राज्यसभा से भी मंजूरी मिलना जरुरी à¤¹à¥‹à¤¤à¤¾ है।

Share This News :