Homeदेश विदेश ,खास खबरे,
पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर का कर्ज देने पर 3 जुलाई को फैसला करेगा IMF

इस्लामाबाद। आर्थिक मोर्च पर भारी परेशानियों का सामना कर रहे पाकिस्तान को कुछ राहत मिली है। खबर है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) अगले महीने 3 जुलाई को वॉशिंगटन में होने वाली अपनी बैठक में पाकिस्तान को छह अरब डॉलर का कर्ज देने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। संभवना जताई जा रही है कि यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया जाएगा। हालांकि 3 साल के लिए दिए जाने वाले इस कर्ज के लिए IMF ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ी शर्तें रखी हैं। इससे आने वाले दिनों में पाकिस्तान की तरक्की की रफ्तार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

IMF से कर्ज मिलने की संभावना से इमरान खान सरकार ने अगले वित्त वर्ष के बजट प्रस्ताव में 35,700 करोड़ रुपये जोड़ रखे हैं। विश्लेषकों के अनुसार मित्र देशों-चीन, सऊदी अरब, यूएई और कतर से मिली आर्थिक मदद पाकिस्तान की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुई है। इसी के कारण पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कड़ी शर्तों के साथ कर्ज लेने को मजबूर होना पड़ा है।

अमेरिकी संस्था फिच ने आगामी वित्त वर्ष में पाकिस्तान की GDP वृद्धि 3.2 प्रतिशत रहने के आसार जताए हैं। IMF की शर्तें सुनकर ही पाकिस्तान में डॉलर के सामने रुपये का गिरना शुरू हो गया है। IMF ने पाकिस्तान के समक्ष आर्थिक अनुशासन के साथ ही समीक्षा की शर्त भी रखी है। इसके तहत हर तीन महीने में IMF की टीम पाकिस्तान आकर आर्थिक हालात और अपने दिशानिर्देशों के पालन की स्थिति की समीक्षा करेगी। पाकिस्तान को सुरिवधाओं के बदले कर्ज की मात्रा बढ़ाने और उसकी कड़ाई से वसूली सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। IMF से मिलने वाले कर्ज से सरकार बाहरी कर्जों चुकाएगी, आर्थिक घाटे को कम करेगी, तीन महीने के आयात के लिए विदेशी मुद्रा कोष बढ़ाएगी और रुपये को गिरने से रोकने के लिए आवश्यक इंतजाम करेगी।

 

Share This News :