Homeखेल ,
27 रन बनाते ही रोहित के नाम होगा ये रिकॉर्ड

 à¤­à¤¾à¤°à¤¤ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 बेहतरीन प्रदर्शन वाला रहा है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ने का मौका होगा। रोहित 27 रन और बनाते हैं तो वे एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

बता दें कि रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बना चुके हैं। इनमें उनके 5 शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है। इसी के साथ वे इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो बन ही चुके हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वे 27 रन और बना लेते हैं तो वे एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का ऑलटाइम रिकॉर्ड तोड़ देंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है।रोहित के इस विश्व कप में फिलहाल 647 रन हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित यदि 27 रन और बनाते हैं तो वे 674 के स्कोर पर पहुंच जाएंगे। इसी के साथ वे सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ देंगे। अभी वर्ल्ड कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। ऐसे में सचिन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड खतरे में है।रोहित की नजरें भले ही सचिन के रिकॉर्ड पर हों, लेकिन यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 17 रन बना लेते हैं तो वे एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हैडन को पीछे छोड़ देंगे। हैडन ने 2007 विश्व कप में 659 रन बनाए थे।

Share This News :