Homeअपना शहर ,slider news,
गैंगवार में भाजपा नेता के भाई की गोलियां मारकर हत्या

ग्वालियर। 5 साल पहले चुनाव के मैदान से शुरू हुए गैंगवार में बुधवार को भाजपा नेता के छोटे भाई व प्रॉपर्टी करोबारी की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना को दोपहर 1.04 बजे वैष्णोंपुरम में गली के कॉर्नर पर छिपकर खड़े दो शार्प शूटर ने अंजाम दिया है।

हत्या करने के बाद वह अन्य दो बाइक सवारों के साथ पिस्टल से हवा में फायर करते हुए भाग गए। मौके पर 7 गोली चलने के सबूत मिले हैं। 3 गोली भाजपा नेता के भाई की कमर, सीने और गर्दन के नीचे लगी है। गैंगवार की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जब तक भाजपा नेता भाई को लेकर सहारा अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई है। इसी गैंगवार में 20 फरवरी 2018 को शार्प शूटर अभिषेक तोमर की पेशी से लौटते समय गोली मारकर हत्या की गई थी। जिममें भाजपा नेता के भाई को मास्टर माइंड बताया था।

हजीरा गदाईपुरा के गोपाल नगर निवासी पंकज उर्फ सुबोध सिंह सिकरवार प्रॉपर्टी कारोबारी है। अभी वैष्णोंपुरम में उनकी साइट चल रही है। पंकज के भाई शैलू उर्फ शैलेन्द्र सिंह सिकरवार भाजपा नेता हैं। वह एक केन्द्रीय स्तर के नेता के करीबी माने जाते हैं। निगम चुनाव में दिसंबर 2014 में वार्ड-15 से भाजपा प्रत्याशी भी रह चुके हैं। इसी चुनाव में उनके सामने कांग्रेस से रमन सिंह चौहान प्रत्याशी था।

गैंगवार की शुरूआत भी यहीं से मानी जाती है। बुधवार सुबह पंकज के पास फोन आया कि किसी ने उससे साइट देखने की बात कही थी। जिस पर वह अपनी कार घर पर ही छोड़कर बाइक से वैष्णोपुरम पहुंचा। पर कॉल करने वाला आया नहीं।

इस पर दोपहर 1 बजे पंकज अपनी ही साइट के ठेकेदार राजू परमार निवासी पिंटो पार्क के साथ बाइक पर बैठा और अगली साइट पर जा रहा था। अभी करीब 100 मीटर ही निकले थे कि गली से हजीरा मुख्य मार्ग के लिए टर्न करते ही कॉर्नर पर छिपकर बैठे शार्प शूटर ने ताबड़तोड़ फायर कर दिए। पहली गोली लगते ही पंकज वहीं गिर पड़ा, जबकि उसका साथी डरकर बाइक लेकर भाग गया।

इसी समय सड़क के दूसरी ओर से आए नकाबपोश ने भी पिस्टल से फायरिंग कर दी। एक के बाद एक 7 गोलियां चलाईं। जिसमें 3 गोलियां पंकज को लगीं और वह वहीं ढेर हो गया। इसी समय दो बाइक सवार आए और दोनों शूटर उनके साथ बैठकर फरार हो गए। 

10 मिनट तक इंतजार, 21 सेकंड में 7 फायर

घटना के पास एक कबाड़ा गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। कैमरा काफी दूरी पर है। जिस प्वाइंट पर पंकज को गोली लगी है वह पिक्चर कैमरे में नहीं आ सकी है, लेकिन उसके आगे-पीछे का पूरा सीन रिकॉर्ड हुआ है। दो बदमाश पंकज के आने का इंतजार कर रहे थे।

एक युवक गली के कॉर्नर पर बैग टांगकर पत्थर पर बैठा था। जबकि दूसरा गली के दूसरी तरफ खड़ा था। यह दोनों 12.54 बजे आए और 1.04 बजे पंकज को बाइक पर आते देख 21 सेकंड में 7 फायर कर दिए।

Share This News :