Homeअपना शहर ,slider news,
मन का पॉजीटिव विकास जरूरी है, मन की शांति के लिये: सूरज भाई

  1. ग्वालियर ( विनय शर्मा ) : राजयोगी ब्रह्मकुमार सूरज भाई ने कहा है कि मन का पॉजिटिव विकास के लिये मन की शांति जरूरी है। उन्होंने जिंदगी को आसान बनाने के लिये एक दूसरे के सच्चे साथी बने । ताकि सम्बन्धों में कड़वाहट न आएं । उन्होंने कहा कि निगेटिव सोच जीवन के लिये हानिकारक होता है । एक सबाल के जबाब में उन्होंने कहा कि कर्म की गति हर बर्तमान का पीछा करती है ।जो जैसा कर्म करता है,उसे वैसे फल पाता है। श्री सूरज भाई ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह भी कहा कि मन को नियंत्रित करने के लिये अच्छे साहित्य पढ़ना जरूरी है ।वयक्ति को पॉजिटिव होना चाहिये और आत्मा और परमात्मा का गियान जरूरी है। साथ ही राजयोग मेडिट्सन जरूरी है ।उन्होंने कहा कि मन निर्मल होता ,युवाओं को को किस मार्ग पर जाना है।यह पता नहीं होता है ।इसलिये हम स्कूल ओर कॉलेजों में टच दी लाइट कार्यक्रम बच्चों के लिये चलाते हैं ।पत्रकार वार्ता में आदर्श दीदीओर प्रहलाद भाई मौजूद रहे ।12ओर 13 को यह कार्यक्रम होंगे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ग्वालियर इकाई के तत्वाधान में 12 ओर 13 जुलाई को दो दिवसीय स्व उन्नति एवं राजयोग मेडिट्सन कार्यक्रम चेम्बर ऑफ कॉमर्स के राजमाता सभागार में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ओर शाम 6 बजे से रात 8'.30 बजे तक होगा ।

Share This News :