Homeदेश विदेश ,slider news,
भारत के आगे झुका PAK, करतारपुर में 5 हजार लोग रोजाना कर सकेंगे दर्शन

करतारपुर कॉरिडोर मामले में भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल हुई है. पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर से रोजाना 5000 श्रद्धालुओं को दरबार साहिब जाने की इजाजत दे दी है. रविवार को दोनों मुल्कों के बीच पाकिस्तान में करतारपुर कमेटी की बैठक हुई, जिससे आगे का रास्ता साफ हो गया. बैठक में पाकिस्तान ने रोजाना 5000 श्रद्धालुओं को करतारपुर जाने की इजाजत दे दी. खास मौके पर कितने श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे, इसका फैसला बाद में होगा. पाकिस्तान ने भारतीय श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा देने की भी गारंटी दी है. दरबार साहिब के दर्शन के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को वीजा की जरूरत नहीं होगी.

पाक ने दिया यह आश्वासन

बैठक में भारत ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कई चिंताएं भी जाहिर कीं. भारत ने पाकिस्तान की ओर निर्माण कार्य को लेकर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा और उसके आसपास के इलाकों में बाढ़ की आशंका जाहिर की है. साथ ही पाकिस्तान से उसी तरह का पुल बनाने की मांग की है, जैसा भारत बना रहा है.

द्विपक्षीय बैठक में भारत ने पाकिस्तान से कहा कि वह श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखे और उन्हें पूरे साल सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराए. बैठक में भारत ने पाकिस्तान को डोजियर भी सौंपा. इसमें कहा गया कि किसी भी भारत विरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान ने इस मामले में भारत को आश्वासन दिया है.

भारत ने कहा कि पाकिस्तान के कुछ व्यक्ति और संगठन इस यात्रा को बाधित करने और श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खेलने की कोशिश कर सकते हैं. भारत ने पाकिस्तान से मांग की है कि अगर जरूरत पड़े तो गुरुद्वारा में एक काउंसलर भी मौजूद रहे, जो श्रद्धालुओं की मदद करे.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ समीक्षा से जुड़ी जानकारियां भी पाकिस्तान के साथ साझा कीं और कहा कि वह जल्द से जल्द इस समस्या को सुलझाए. भारत ने साफ तौर पर कहा कि तटबंध भारतीय श्रद्धालुओं के लिए परेशानी खड़ी करेगा. भारत की ओर बनाए जा रहे पुल की जानकारी भी पाकिस्तान के साथ साझा की गई और कहा गया कि ऐसा ही पुल वह भी अपनी ओर बनाए.  पाकिस्तान ने इस पर भी हामी भर दी है.  

Share This News :