Homeदेश विदेश ,
पाकिस्तान ने भारत पर लगाया अड़ियल होने का आरोप, बातचीत न बढ़ने का दोष मढ़ा

पाकिस्तान ने आज भारत पर बातचीत की बहाली को लेकर ‘अड़ियल’ होने का आरोप लगाया और कहा कि द्विपक्षीय संवाद परिणाम उन्मुख होना चाहिए, जिससे कश्मीर मुद्दे का समाधान हो सके। पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि भारत के साथ बातचीत सिर्फ बातचीत के लिए नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह परिणाम उन्मुख और सतत होनी चाहिए।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से कई मौकों पर पहल करने के बावजूद ‘भारत बातचीत की बहाली को लेकर अड़ियल रहा है।’ जकारिया ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता से जुड़े अमेरिका के निर्वाचित उप राष्ट्रपति माइक पेंस के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि इस विवाद के समाधान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भूमिका निभानी है।

पेंस ने एक अमेरिकी चैनल से कहा कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘समझौते कराने के अपने अद्भुत कौशल’ का इस्तेमाल दुनिया भर में समस्याओं एवं तनावों को सुलझाने के लिए कर सकते हैं। उनसे सवाल किया गया था कि क्या ट्रंप कश्मीर मामले के समाधान में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं। जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले ही ट्रंप, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और चीन एवं ईरान जैसे मित्र देशों के बयानों का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर में कोई भी तथ्यान्वेषी मिशन ले जाने से इंकार किया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नयी दिल्ली को ऐसी मांगें स्वीकार करने के लिए मनाना होगा। हाल ही में अमृतसर में संपन्न हुए हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के संदर्भ में जकारिया ने कहा कि भारत ने कश्मीर में अपने ‘अपराधों’ को छिपाने के लिए इस बैठक के दौरान नकारात्मकता फैलाई।

उन्होंने कहा कि इसने अफगानिस्तान में शांति की संभावनाओं को लेकर भारत के दावे को बेनकाब भी किया क्योंकि उसने अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता को बढ़ाने के मकसद से कायम मंच का दुरूपयोग किया है।

Share This News :