Homeमनोरंजन ,खास खबरे,
कंगना के रवैये से नाराज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, बायकॉट का किया सपोर्ट

पत्रकार से प्रेस कांफ्रेंस के साथ दौरान तीखी बहस के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने ने एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड के कंगना रनौत बायकॉट करने के फैसले का सपोर्ट किया है.

कंगना के पत्रकार से मांफी मांगने से इनकार करने के बाद प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने बयान जारी किया, 'हम प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के मीडिया के लोगों की तरफ बुरे व्यवहार और गाली गलौज भरी भाषा से क्रोधित और हैरान हैं. इस इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार और गाली गलौज अस्वीकार्य है. हम मुंबई में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कवर करने से बायकॉट करने वाले पत्रकारों यानी एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड के निर्णय का समर्थन करते हैं.'

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने बयान में आगे कहा, ' प्रेस क्लब ऑफ इंडिया बॉलीवुड के बाकी सभ्य और समझदार सदस्यों से अपील करता है कि वे इंडस्ट्री की ऐसी  असभ्य और असंबद्ध और अनियंत्रित तत्व और इकाइयों से आगे बढ़ें.'

शुक्रवार को मुंबई के प्रेस क्लब ने भी कंगना रनौत के मीडिया, खासकर कंगना के पत्रकार के प्रति व्यवहार की निंदा की थी. एक बयान जारी करते हुए प्रेस क्लब ने कहा था कि कंगना रनौत ने पत्रकार पर अपने और अपनी फिल्म मणिकर्णिका के खिलाफ कैम्पेन चलाने का इल्जाम लगाया था. इस बात के लिए माफी मांगने के बजाए कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर न्यूज मीडिया पर अपमानजनक हमला किया.

उत्तर प्रदेश स्टेट अक्रेडटेड करेस्पोंडेंट्स कमेटी (UPSACC) ने भी कंगना और पत्रकार के विवाद पर क्रोध जताते हुए उनसे माफी की मांग की थी. बता दें कि 7 जुलाई को कंगना रनौत ने  जजमेंटल है क्या फिल्म के गाने के लॉन्च के वक्त एक पत्रकार पर उनकी फिल्म मणिकर्णिका के बारे में बुरी बातें लिखने का इल्जाम लगाया था.

कंगना ने दावा किया कि पत्रकार ने उन्हें पर्सनली मैसेज किए थे और उनके साथ उनकी वैनिटी वैन में 3 घंटे बिताए थे. पत्रकार ने उस ही समय कंगना के लगाए सभी आरोपों को नकार दिया था. उसने बताया था कि वो और कंगना एक इंटरव्यू के लिए सिर्फ कुछ देर ही साथ थे और उसने कंगना को कोई मैसेज नहीं भेजे.

इस मामले के बाद फिल्म जजमेंटल है क्या की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने मीडिया से माफी मांगी थी. हालांकि कंगना रनौत ने पत्रकर से माफी मांगने से साफ़ इनकार कर दिया था और मीडिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए एक खेमे से नाराजगी जताई थी. इसके बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने इस बारे में शिकायत करते हुए बयान दिया था कि ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत और उनकी बहन और मैनेजर रंगोली ने पत्रकारों से बुरा व्यवहार या गाली गलौज किया हो. ये बात अब कंगना की आदत में शुमार हो गई है. इसके बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने कंगना को बायकॉट करने का ऐलान किया था.

Share This News :