Homeखेल ,खास खबरे,slider news,
वर्ल्ड कप में इस खिलाडी ने बनाये सबसे ज्य्दा रन

इंग्लैंड के जो रूट रविवार को लॉर्ड्स पर क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही आउट हुए, भारत के रोहित शर्मा का इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बने रहना तय हो गया। टीम इंडिया भले ही सेमीफाइनल में बाहर हो गई लेकिन भारतीय ओपनर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए यह मुकाम हासिल किया।

रोहित ने 9 मैचों में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 1 अर्द्धशतक लगाए थे। वे एक वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे जब उन्होंने कुमार संगकारा का एक वर्ल्ड कप में चार शतकों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लॉर्ड्स पर फाइनल के दौरान इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन के पास रोहित को पीछे छोड़ने का मौका था। रूट फाइनल से पहले 10 मैचों में 68.62 की औसत से 549 रन बना चुके थे और उन्हें रोहित को पीछे छोड़ने के लिए 100 रन और बनाने थे। रूट ने खिताबी मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया। वे मात्र 7 रन बनाकर कोलिन डी ग्रैंडहोम की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लाथम को कैच थमा बैठे। इस तरह उनके इस वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.77 की औसत से 556 रन बने थे और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे।

विलियम्सन ने फाइनल से पहले 9 मैचों में 91.33 की औसत से 548 रन बनाए थे। उन्हें रोहित को पीछे छोड़ने के लिए 101 रन बनाने थे लेकिन वे 30 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने लियाम प्लंकेट की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमाया। इस तरह उनके नाम 10 मैचों में 82.57 की औसत से 578 रन रहे और वे इस खास लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे।

Share This News :