Homeअपना मध्यप्रदेश,
सड़क हादसे में रतलाम और उज्जैन के 13 लोगों की मौत

गुजरात के भुज जिले में सोमवार को तीन वाहनों की जोरदार टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। सभी लोग मां आशापुरा मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहे थे। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में 11 मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ताल के नीमसाबदी गांव के हैं। सूचना मिलने के बाद गांव में सन्नाटा छाया है। शव मंगलवार सुबह तक गांव पहुंचेगे। वहीं मृतकों को दो उज्जैन जिले के हैं। मृतकों में एक ही परिवार के पांच और एक अन्य परिवार के तीन सदस्य बताए जाते हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। मानकुवा डाकडाई गांव में पाटीया के पास ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। इससे ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।

गांव वालों की मदद से ऑटो रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। ऑटो रिक्शा में सवार 13 लोगों में से 8 तथा मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में पांच लोग घायल हो गये है। उन्हें 108 एम्बुलेंस से निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम नीमसाबदी के पप्पूलाल, राधेश्याम अपने परिवार के साथ भुज मजदूरी करने गए थे। वे वहां दो-तीन साल से रह रहे हैं। सोमवार दोपहर वे मां आशापुरा मंदिर के दर्शन करने गए थे। दर्शन कर वापस ऑटो से भुज लौट रहे थे, तभी हादसा होगा।

मृतकों के नाम: राधेश्याम पिता शंकरलाल (28), उसकी पत्नी पूजा (25), पप्पू पिता राधेश्याम (32), उसकी पत्नी पूजा (28), पुत्र रोहित (6), मुकेश पिता रणछोड़ (30), उसकी मां वस्सुबाई (55), पत्नी माया (26), महेश पिता रतनलाल, खुशी पिता ईश्वरलाल (5) व काजल (3) पिता ईश्वर सभी निवासी नीमसाबदी। इनके अलावा माधू पिता लालू निवासी ग्राम निनावटखेड़ा थाना नागदा जिला उज्जैन और पर्वत पिता भागीरथ निवासी ग्राम आक्यालिम्बा थाना महिदपुर रोड जिला उज्जैन की मौत हो गई।

वहीं रणछोड़ पिता नानूराम व मेहरबान पिता थावराजी दोनों निवासी ग्राम नीमसाबदी सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए।

Share This News :