Homeदेश विदेश ,slider news,
मुंबई के इमारत हादसे में 10 की मौत, रात में भी बचाव कार्य जारी

मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां पर चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. इमारत के मलबे में करीब 40 से 50 लोगों के दबने की आशंका है, जबकि 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. स्थानीय पुलिस, दमकल की गाड़ियां और NDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. चश्मदीदों के मुताबिक, मलबे में करीब 8-10 परिवार दबे हो सकते हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मुंबई हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में इमारत ढहने से होने वाली मौतों के बारे में जानकार दुखी हूं. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों को जल्द से स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन भी प्रभावित लोगों की हर संभव में मदद कर रहा है.

डोंगरी इलाके में ध्वस्त इमारत के मलबे दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो चुकी है. मृतकों में 6 पुरुष जबकि 4 महिलाएं शामिल हैं. इस घटना में घायल 8 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.

 à¤¡à¥‹à¤‚गरी इलाके में ध्वस्त इमारत के मलबे से लोगों को सुरक्षित निकालने के साथ-साथ राहत एवं बचाव का काम जारी है. बचाव दल और एनडीआरएफ की टीम को संकरी गली होने की वजह से घटनास्थल पर पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन एनडीआरएफ के लिए अंधेरा होने के साथ ही एक और चुनौती सामने आने वाली है. अंधेरे से निपटने के लिए एनडीआरएफ को लाइट का इंतजाम करने होंगे ताकि बचाव एवं राहत कार्य को ठीक से निपटाया जा सके.
 

Share This News :