Homeअपना मध्यप्रदेश,
यहां निकली मेंढक की बारात, डीजे की धुन पर बाराती बनकर नाचे लोग

सिवनी, à¤¸à¤¡à¤¼à¤•à¥‹à¤‚ पर खड़े लोग झूमते हुए चल रहे थे। उनके आसपास ढोल और डीजे की ध्वनि सुनाई दे रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे ये किसी बारत में शामिल हैं लेकिन घोड़ी पर दूल्हे को न देख ये लोग आश्चर्य में पड़ गए। दरअसल ये लोग मेंढक व मेंढकी की बारात निकाल रहे थे।

इन लोगों ने बारात निकालने के ही साथ, मेंढक व मेंढकी की शादी भी करवाई। पिछले एक पखवाड़े से अच्छी बारिश नहीं होने पर शहर के मठ मंदिर से कश्यप समाज के लोगों ने मेंढक, मेंढकी की ढोल बाजों और डीजे के साथ बारात निकाली। बारात शहर के मुख्य मार्गो से होकर वापस मठ मंदिर पंहुची। यहां पूजन कर इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया गया। जिले की छपारा में भी इसी तरह का आयोजन किया गया।इसी तरह छपारा में भी विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्र्ठे हुए इंद्रदेव को मनाने व अच्छी बारिश के लिए छोटे बच्चों को निर्वस्त्र कर एक जुलूस निकाला गया। जिसमे सभी लोगों ने पारंपरिक रूप से मेंढक रानी पानी दे धान कोदों पकन दे के नारे लगाए। इस आयोजन के पीछे मान्यता है कि मेंढक-मेंढकी की शादी कराने से इंद्रदेव प्रसन्न् हो जाते हैं जिससे अच्छी बारिश होती है। नगर के गोकलपुर वार्ड के लोगों ने दो बच्चों को मूसर पकड़ाया जिसमें दो मेढकों को रस्सी के सहारे बांधा गया। इसके बाद पूरे वार्ड वासियो ने पहले पूजा अर्चना की फिर घर-घर पहुंचकर इन बच्चों ने अनाज मांगा।

Share This News :