Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
चंबल नदी के पुल में गड्ढा, भारी वाहन निकालने पर प्रतिबंध

भिंड। à¤—्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 92 पर चंबल नदी के बरही पुल के दूसरे पिलर के तीसरे बीम में एक फीट लंबा और चौड़ा गड्ढा हो गया। शुक्रवार सुबह हुए गड्ढे की जानकारी मिलते ही उत्तरप्रदेश नेशनल हाइवे जोन इटावा के पीडब्ल्यूडी ईई मुकेशचंद्र शर्मा ने शाम तक के लिए भारी वाहन निकालने पर प्रतिबंध लगाया है। सिर्फ हल्के वाहन निकल सकेंगे।

गड्ढे का मेंटेनेंस नेशनल हाइवे-92 पर काम करने वाली पीएनसी कंपनी से करवाया गया है। पुल पर इसी जगह पिछले साल 7 अप्रैल 2019 को 2 फीट गहरा गड्ढा हुआ था तब 1 दिन प्रतिबंध रहा था। दिन में भारी वाहन ग्वालियर से आगरा और भिंड से फूफ के भदाकुर रोड होते हुए उत्तरप्रदेश में हनुमंत पुरा निकाले जाएंगे। à¤¬à¤°à¤¹à¥€ गांव के पास चंबल नदी के पुल में हुए गड्ढे के बाद भारी वाहनों को रोकने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। भिंड जिले की ओर के भारी वाहनों को रोकने के लिए फूफ थाने की पुलिस को लगाया है।इटावा की ओर से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए उदी मोड़ और बढ़पुरा थाने के पुलिस बल को लगाया गया है। नेशनल हाइवे जोन इटावा के पीडब्ल्यूडी ईई मुकेशचंद्र शर्मा का कहना है कि मेंटेनेंस का काम शुक्रवार देर शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। हो चुका है। गड्ढा बड़ा होने से भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है।

Share This News :