Homeदेश विदेश ,
पाक PM इमरान की अमेरिका यात्रा, न स्वागत न काफिला, मेट्रो में किया सफर

प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले दौरे पर अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अगवानी करने कोई बड़ा स्टेट ऑफिसर नहीं पहुंचा, न ही उनका स्वागत किया गया. इतना ही नहीं कमर्शियल फ्लाइट से उतरकर सीधे मेट्रो में बैठ गए. 

दरअसल, तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे इमरान खान की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होनी है. अमेरिकी यात्रा के लिए इमरान खान ने कतर एयरवेज की सामान्य कमर्शियल फ्लाइट ली थी

एयरपोर्ट पहुंचे इमरान खान को रिसीव करने कोई भी अमेरिकी प्रशासन का अधिकारी नहीं आया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी वहां मौजूद थे और वे ही उनके साथ मेट्रो में बैठकर इमरान निकल लिए.

मेट्रो में यात्रा के दौरान पाकिस्तान मूल के ही कुछ लोग दिखे. इस दौरान इमरान खान उनसे चर्चा कर रहे थे. इमरान अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान अमेरिका में पाकिस्तान के राजनयिक आवास पर ही रुकेंगे.

इमरान खान का कतर एयरवेज की फ्लाइट से अमेरिका पहुंचने का मुख्य कारण पाक का आर्थिक संकट बताया जा रहा है. अमेरिका की आधिकारिक यात्रा इससे पहले प्रधानमंत्री के तौर पर अक्टूबर 2015 में नवाज शरीफ ने की थी.

हालांकि वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी एम्बेसी में पाक मूल के कुछ लोग जरूर इमरान खान के स्वागत के लिए पहुंचे.

बता दें कि इमरान खान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और कर्ज जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान आतंकवाद पर भी चर्चा हो सकती है.

Share This News :