Homeदेश विदेश ,
वाघा बॉर्डर बंद करने और सीमा पर सेना बढ़ाने का फैसला कर सकता है पाकिस्तान

आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर को लेकर पाकिस्तान में भी गहमागहमी तेज हो गई है। खबर है कि पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक हो रही है और स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इमरान खान की सरकार वाघा बॉर्डर बंद करने जैसे कुछ बड़े फैसले कर सकती है।

खबर है कि इमरान खान की अध्यक्षता में इस्लामाबाद में यह बैठक हो रही है। स्थानीय मीडिया में जिन फैसलों की उम्मीद की जा रही है, उनमें शामिल है -

  • LoC पर सेना बढ़ाना।
  • - सभी सांस्कृतिक संबंध खत्म करना। 

    - सभी तरह का व्यापार बंंद करना।

  • वाघा बॉर्डर बंद करना।
  • - हवाई मार्ग बंद करना।

    इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाया था। वहां प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत सरकार कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन कर रही है। बकौल इमरान, बहुत गंभीर विषय पर चर्चा के लिए यह सत्र बुलाया गया है। भारत में भाजपा और संघ हिंदूत्व के एजेंडे पर चल रहे हैं और भारत में मुसलमानों को दबाया जा रहा है।

    चर्चा के दौरान एक-एक कर विपक्षी सदस्यों ने इमरान पर आरोप लगाया कि वे कश्मीर की स्थिति पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इस पर तिलमिलाए इमरान ने कहा- आप मुझे पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं जैसे मैंने कुछ नहीं किया। अब क्या करूं, हिंदूस्तान पर हमला बोल दूं।

Share This News :