Homeदेश विदेश ,
समझौता एक्सप्रेस, सभी 117 यात्री सुरक्षित

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तल्खी के बीच 4 घंटे की देरी से भारतीय ड्रायवर और क्रू मेंबर्स समझौता एक्सप्रेस को लेकर दिल्ली पहुंचे। ट्रेन रात 8 बजे दिल्ली स्टेशन पर पहुंची। इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। अटारी से ट्रेन देर रात 1.30 पर रवाना हुई थी।

'कश्मीर मसले' पर भारत द्वारा नया कानून बनाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक और व्यापारिक संबंध तोड़ दिए हैं। इस बीच गुरुवार को पाक ने समझौता एक्सप्रेस भी रद्द करते हुए ड्रायवर और गार्ड को देने से मना कर दिया था। इसके बाद भारत ने इंजन के साथ ड्रायवर और क्रू मेंबर्स को वाघा बॉर्डर भेजकर समझौता एक्सप्रेस को वापस लाया था।पाकिस्तान में फंसी समझौता एक्सप्रेस में 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित दिल्ली पहुंच चुके हैं।

भारत के पाकिस्तान से पुलवामा हमले के बाद से ही संबंध बेपटरी हैं। हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के लिए एयर स्पेस खोलकर संबंधों में थोड़ा सुधार होने के संकेत दिए थे, लेकिन भारत के आंतरिक मसले पर पाकिस्तान ने विरोध जताकर एक बार फिर दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ा दी है।

पाकिस्तान द्वारा सीमा पर भी सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके चलते भारत द्वारा भी कड़े कदम उठाने की तैयारी कर ली गई है।

Share This News :