Homeदेश विदेश ,slider news,
नवाज शरीफ की बेटी मरियम को NAB ने किया गिरफ्तार -जाने क्यों

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज को भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने गिरफ्तार कर लिया है। डॉन समाचार पत्र ने बताया कि NAB ने लाहौर में कोट लखपत जेल के बाहर से मरियम को हिरासत में लिया है। वहां वह जेल में बंद अपने पिता नवाज शरीफ से मुलाकात करने गई थीं।

बताते चलें कि तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ भ्रष्टाचार मामले में पिछले साल 24 दिसंबर से लाहौर की कोट लखपत जेल में सजा काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि NAB ने चौधरी शुगर मिल केस के मामले में मरियम को गुरुवार सुबह 11 बजे पेश होने का समन भेजा था। मगर, वह ब्यूरो के सामने पेश नहीं हुई थीं, इसकी वजह से भ्रष्टाचार निरोधी संस्था ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

NAB ने मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में मरियम नवाज से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान NAB ने मरियम से चौधरी चीनी मिल के साथ अरबों रुपये के लेन-देन के बारे में जानकारी मांगी थी। इस चीनी मिल में परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा मरयम की भी हिस्सेदारी है। 45 वर्षीय मरियम से यह पूछताछ बुधवार को ठोकर नियाज बेग स्थित एनएबी के दफ्तर में हुई थी। इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है।

मरियम ने अपने जवाब में बताया था कि इस बारे में सारी जानकारी पनामा पेपर लीक मामले की छानबीन करने वाली संयुक्त जांच टीम को उपलब्ध करा दी गई थी। NAB ने मरयम को मामले में पूरी जानकारी के साथ आठ अगस्त को फिर उपस्थित रहने को कहा था। NAB के दफ्तर से लौटने के बाद मरियम ने एक ट्वीट में कहा था कि सुनियोजित तरीके से उन्हें और उनके परिवार वालों को प्रताड़ित करने की कोशिश है।

Share This News :