Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
प्रकाश जावड़ेकर बोले- सरकार का अगला कदम पीओके

इंदौर। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर में कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके है। केंद्रीय मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कहा कि वहां मंदिर तो पहले से बना हुआ है अब वहां भव्य मंदिर बनाने की जरूरत है। पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर दिए गए केंद्रीय मंत्री के इस बयान से यह मायने निकाले जा रहे हैं कि अब सरकार इसे लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। मंत्री श्रावण के आखिरी सोमवार पर महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में दर्शन करने के लिए आए थे, इससे पहले उन्होंने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बयान दिया।

उन्होंने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है, उसे भारत में लेना इसे लेकर सरकार वहां की जो सीटे होती हैं, वो खाली करके रखी जाती है, क्योंकि हम पीओके को अपना हिस्सा मानते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष और मीडिया को सरकार के खिलाफ बोलने की स्वतंत्रता है। मैंने आपतकाल का समय भी देखा है जब पुलिस अधिकारियों को दिखाकर खबरें छापी जाती थीं।

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा जिस प्रचंड बहुमत से जीती है 75 दिन में 75 से ज्यादा निर्णय सरकार ने लिए हैं। कांग्रेस में सोनिया गांधी को फिर अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि फिर से वही जाकर उनका अध्यक्ष ढूंढना पड़ा। उनकी कोई दिशा और नीति नहीं है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने का कांग्रेस के बड़े नेताओं आरपीएन सिंह, मिलिंद देवड़ा और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी समर्थन किया।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पहले ही घबराया हुआ है। ऐसे में मंत्री के इस बयान से पाकिस्तान में बड़ी हलचल मच सकती है। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस और भारत आने वाली बस भी बंद कर दी है। वहां भारत द्वारा उठाए गए कदम का लगातार विरोध चल रहा है।

 

 

Share This News :