Homeराज्यो से ,खास खबरे,slider news,
प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज, 'लगता है पीएम RSS के विचारों का नहीं करते सम्मान'

संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हाल ही में आरक्षण को लेकर सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इस बयान के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मामले को देखकर लगता है कि पीएम मोदी RSS के विचारों का सम्मान नहीं करते हैं।

प्रियंका ने Tweet करते हुए कहा कि ' तो अब आरएसएस ने ट्वीट करते हुए यह घोषित किया है कि समाज के मुद्दे सौहार्दपूर्ण चर्चा से हल किए जाने चाहिए। मुझे लगता है कि मोदी जी और उनकी सरकार आरएसएस के इस विचार का सम्मान नहीं करती है। या वे नहीं मानते हैं कि जम्मू कश्मीर में कोई मुद्दा है।'

गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कथित तौर पर कहा था कि जो रिजर्वेशन के पक्ष में हैं और जो इसके खिलाफ हैं उनके बीच इस पर सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बातचीत होनी चाहिए।

अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करने की लगातार रणनीति बना रही है। कभी पार्टी के आला नेता मोदी सरकार के निर्णय को गलत बताते हुए वापस लेने की बात कहते हैं तो वहीं अब राष्ट्रीय महासचिव ने आरएसएस के विचार के बहाने पीएम मोदी पर निशाना लगाया है।

Share This News :