Homeदेश विदेश ,slider news,
नोटबंदीः 4,27,684 करोड़ के नए नोट आ चुके, अब 500 के नोट बढ़ेंगे

रिजर्व बैंक महात्मा गांधी सीरीज के तहत जल्द ही पांच सौ रुपये के नये नोट जारी करेगा। इसके अलावा देश भर के बैंकों ने 10 नवंबर से सात दिसंबर के बीच 4 लाख 27 लाख 684 करोड़ रुपये जारी किये हैं। रिजर्व बैंक के अनुसार बैंकों ने अपने काउंटर या एटीएम के जरिये चार लाख 27 हजार 684 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

केंद्रीय बैंक के मुताबिक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के प्रचलन पर गत आठ नवंबर की मध्यरात्रि से प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके कारण आरबीआई ने इन नोटों को रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा शहरी सहकारी बैंकों के काउंटर पर जमा करने तथा बदलने की सुविधा दी थी।

आरबीआई ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए अलग-अलग मूल्य के नोटों को बैंकों के माध्यम से लोगों के बीच वितरित करने के लिए समुचित नोटों की आपूर्ति की।

जल्द आयेंगे 500 रुपये के नये नोट

रिजर्व बैंक महात्मा गांधी सीरीज के तहत जल्द ही पांच सौ रुपये के नये नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक की ताजा अधिसूचना के अनुसार इन नये नोटों पर गर्वनर उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे और नोट की दूसरी तरफ छपाई का वर्ष 2016 प्रिंट होगा। इन नोटों में कोई इनसेट लेटर नहीं होगा। नये नोटों के जारी होने के बावजूद महात्मा गांधी सीरीज के तहत पहले जारी किये गये 500 रुपये के नोट वैध होंगे

Share This News :